10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को छोड़ सभी ने 2000 से कम वोट लाये

गोड्डा : मतगणना के बाद जो रुझान सामने आये उनमें से तीन प्रत्याशी अमित मंडल्, संजय यादव व संजय मरीक को छोड़ सभी ने 2000 से कम ही वोट लाये. प्रत्याशी हसीना अंसारी को 1918, अशोक तिवारी को 1210, डॉ श्रीलाल किस्कू को 1000,किरानी मांझी को 608, मनोज कुमार को 615, अवधेश साह को 366, […]

गोड्डा : मतगणना के बाद जो रुझान सामने आये उनमें से तीन प्रत्याशी अमित मंडल्, संजय यादव व संजय मरीक को छोड़ सभी ने 2000 से कम ही वोट लाये. प्रत्याशी हसीना अंसारी को 1918, अशोक तिवारी को 1210, डॉ श्रीलाल किस्कू को 1000,किरानी मांझी को 608, मनोज कुमार को 615, अवधेश साह को 366, जयप्रकाश प्रसाद को 339, दिलीप कुमार झा को 352 , प्रफुल्ल कुमार को 311, राजेश पासवान को 436, रितेश सिंह को 427 हसन को 980 मत हासिल हुआ है.

महागंठबंधन एकजुट रहा पर वोट बिखरा
इस विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव अभियान चलाया. राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में महागंठबंधन के सभी नेता चाहे वे कांग्रेस के हों या झाविमो के, एड़ी चोटी एक किया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के फुरकान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सरीखे स्टार प्रचारक भी आये, लेकिन उनकी उपस्थिति भी वोट के बिखराव को नहीं रोक सकी.
गृह प्रखंड के वोटरों ने जताया विश्वास
वोटरों ने भाजपा पर विश्वास जताया है. गृह प्रखंड पथरगामा में वोटरों ने भाजपा का साथ दिया. कहा जा रहा है कि पथरगामा में पार्टी के अलावा स्व रघुनंदन मंडल की छवि का असर वोट में बदला है. भाजपा प्रत्याशी को एक तरफा वोट मिला है. यही कारण है कि 51.62 % वोट भाजपा को मिला. शेष पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी मिलकर महज 48 फीसदी वोट ही पा सके.
किसको कितने वोट
अमित मंडल (भाजपा) 83987
संजय प्रसाद यादव (राजद) 49436
संजीव मरीक (जेएमएम) 18337
किरणी मांझी (निर्दलीय) 608
मनोज कुमार (माले) 615
अवधेश साह (निर्दलीय) 366
अशोक तिवारी (निर्दलीय) 1210
जय प्रकाश प्रसाद (निर्दलीय) 339
दिलीप कुमार झा (निर्दलीय) 352
प्रफुल्ल कुमार (निर्दलीय) 311
राजेश पासवान (निर्दलीय) 436
रितेश सिंह (निर्दलीय) 427
डॉ श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय) 1000
हसन (निर्दलीय) 980
हसीना अंसारी (निर्दलीय) 1981
नोटा 2322
राजद छोड़ सबकी जमानत जब्त
गोड्डा में राजद छोड़ अन्य सभी की जमानत जब्त हो गयी है. कुल 15 प्रत्याशी में से झामुमो को 18337 वोट ही हासिल हुआ. शेष प्रत्याशी में से तीन को छोड़ किसी ने एक हजार वोट का अांकड़ा तक पार नहीं किया है. भाकपा माले प्रत्याशी को महज 615 वोट ही मिले हैं. नोटा को मिले वोट से एक भी निर्दलीय प्रत्याशी पार नहीं कर पाये हैं. गोड्डा पूर्वी व पश्चिमी में राजद व भाजपा के बीच कहीं-कहीं कांटे का टक्कर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें