गोड्डा : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश पासवान ने कहा कि जात पात से विकास नहीं हो सकता है. क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर हाल में वे लोगों को मदद करेंगे. जब तक गोड्डा का विकास नहीं होता है. किसी भी हालत में राज्य में बेहतर स्थान पर नहीं रहेगा.
Advertisement
जात-पात से नहीं हो सकता विकास
गोड्डा : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश पासवान ने कहा कि जात पात से विकास नहीं हो सकता है. क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर हाल में वे लोगों को मदद करेंगे. जब तक गोड्डा का विकास नहीं होता है. किसी भी हालत में राज्य में बेहतर स्थान पर नहीं रहेगा. कोई पार्टी नहीं […]
कोई पार्टी नहीं कर सकती आदिवासियों का भला
निर्दलीय प्रत्याशी श्री लाल किस्कू ने नामांकन के बाद कहा कि राज्य व गोड्डा का विकास झामुमो भाजपा से संभव नहीं है. संताल आदिवासियों के नाम पर यहां के सभी नेता उनका शोषण कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत होगी तो आदिवासियों के विकास का काम करेंगे.
चार करोड़ 70 लाख की जमीन के स्वामी हैं भाजपा प्रत्याशी
नाम : अमित कुमार मंडल
पिता का नाम : स्व रघुनंदन मंडल
आवास : कोरका घाट, पथरगामा
नकदी : पांच लाख, 45 हजार 800 रुपये
बचत खाता में जमा :1 लाख 10 हजार
लिये गये ऋण : 2 लाख रुपये
जेवरात : सात लाख 46 हजार रुपये
समग्र कुल मूल्य : 39 लाख 81 हजार 450 रुपये
कृषि योग्य जमीन : 14 बीघा
गैर कृषि भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य : 4 करोड़ 70 लाख
गोड्डा में जमीन का मूल्य : 40 लाख रुपये
बैंक से प्राप्त ऋण : शून्य
न्यायालय में लंबित मामला : शून्य
अशोक तिवारी उर्फ मुन्ना की प्रोफाइल
नाम: अशोक तिवारी
पिता : भगवान तिवारी
नकदी: 1 लाख रुपये
जेवरात : 1.50 लाख रुपये
नकदी व जेवरात : दो लाख 51 हजार
कृषि योग्य भूमि : 1025 करोड़
अनुमानित बाजार मूल्य : 69 लाख 65 हजार
अपार्टमेंट का मूल्य : 94 लाख 65 हजार
कई मामलों के आरोपित हैं मुन्ना:
भादवि धारा 353, 307, 25, 26, 27 आर्म्स एक्ट दूसरा मामला भादवि धारा – 343, 323, 342, 504, 506 मामले दर्ज है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 288/10 व 148/13 के तहत मामले हैं दर्ज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement