सस्ती दर पर रैयतों की जमीन हड़पना चाहती है भाजपा
Advertisement
गोड्डा विस उपचुनाव में झामुमो ने जीत का किया दावा, हेमंत सोरेन पहुंचे गोड्डा, कहा
सस्ती दर पर रैयतों की जमीन हड़पना चाहती है भाजपा पथरगामा कस्तूरबा मामले में सरकार ने लीपापोती का प्रयास किया: हेमंत गोड्डा : झामुमो उद्योग विरोधी नहीं है. भाजपा प्रायोजित तरीके से झारखंड में सस्ती दर पर जमीन हथियाना चाहती है. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक दिवसीय दौरे के दौरान […]
पथरगामा कस्तूरबा मामले में सरकार ने लीपापोती का प्रयास किया: हेमंत
गोड्डा : झामुमो उद्योग विरोधी नहीं है. भाजपा प्रायोजित तरीके से झारखंड में सस्ती दर पर जमीन हथियाना चाहती है. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक दिवसीय दौरे के दौरान कही. श्री सोरेन गोड्डा विस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. कार्यकर्ताआें से श्री सोरेन ने कहा कि यहां के रैयत सिर्फ लीज पर जमीन दें.
जमीन किसी के जिंदगी में जीने का आधार है. इससे समझौता नहीं होगा. जबकि भाजपा चाहती है कि राज्य में कौड़ियों के भाव यहां की जमीन ली जाये. सिर्फ इसी बात का विरोध किया जा रहा है. श्री साेरेन ने कहा कि भाजपा सिर्फ गरीबों का हक मारना चाहती है. गरीबों की योजनाएं धरातल पर उतारने का काम सिर्फ झामुमो ने किया था. आज सभी योजनाएं बंद हैं. गरीबों के लिये कोई योजना फिलहाल नहीं है.
रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है. हाल के दिनों में हुई पथरगामा कस्तूरबा मामले में सरकार ने लीपापोती का प्रयास किया है जो सब के सामने है.इधरपोड़ैयाहाट के विवाह मंडप में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झामुमो हमेशा मूलवासियों के साथ झारखंड में खड़ी रहती है.
राज्य के गरीबों की जमीन को औने-पौने दाम में बिकने नहीं दिया जायेगा. रघुवर सरकार यहां के मूलवासियों की जमीन को हड़पने का काम कर रही है. झामुमो जमीन से उपजी पार्टी है तथा किसानों के साथ है. बताया कि भाजपा गरीब विरोधी है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा जीतेगी तो आदिवासियों की जमीन को हड़पने का काम करेगी. बताया कि झामुमो मजबूत है. डुगडु्गी बजाकर यहां के आदिवासियों व मूलवासियों की रक्षा की जायेगी.
पोड़ैयाहाट में संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. मौके पर झामुमो के अशोक कुमार, रामदेव सोरेन, राजेश मंडल, रघु यादव, महादेव मड़ैया, लड्डू भगत आदि थे. र्जनों कार्यकर्ता झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया
वहीं इस अवसर पर झामुमो में कई कार्यकर्ता दूसरे दलों से आये. दर्जनों कार्यकर्ताओं को श्री सोरेन ने माला पहना कर स्वागत किया. अनुपम भगत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement