10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी. रानीडीह के करनातरी गांव में देर शाम लगी आग

11 गरीब परिवारों के घर खाक मंगलवार की शाम रानीडीह पंचायत के करनीबाग गांव में कहर बनकर टूट गया. चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने 11 परिवारों को बेघर कर दिया है. आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर प्रमुख व अंचल कर्मी क्षति का आंकलन […]

11 गरीब परिवारों के घर खाक

मंगलवार की शाम रानीडीह पंचायत के करनीबाग गांव में कहर बनकर टूट गया. चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने 11 परिवारों को बेघर कर दिया है. आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर प्रमुख व अंचल कर्मी क्षति का आंकलन करने पहुंच गये.
गोड्डा : सदर प्रखंड के रानीडिह पंचायत के करनातरी गांव मे देर रात लगी आग से कुल 11 परिवारों का राख हो गया है. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है. खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से उठी चिंगारी से सबसे पहले मोसमात सुगीया देवी के घर से लगी. तेज पछुआ हवा में भड़की आग से धीरे कारू प्रमाणिक, तेजनारायण प्रमाणिक, हरिनारायण प्रमाणिक, ह्रदय प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, पितांबर प्रमाणिक, रामविलाश प्रमाणिक,अधिकलाल प्रमाणिक, संजय वार्गेय, मोसमात बेबी का घर घर भी राख हो गया.
चुंकी सभी प्रभावित परिवार का कच्चा मकान व फूस की झोपड़ी थी. इस कारण आग तेजी से सभी घरों में लग गयी. आग से तकरीबन लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सुगीया के घर में सबसे अधिक नुकसान: अग्निकांड की सबसे पहले सुगीया मोसमात के घर मे लगी. आग तेजी से लगी. इसलिए बमुश्किल से मोसमात सुगीया द्वारा घर से निकलकर जान बचायी गयी. बताया कि आग तेजी से लगी थी. संभलने का मौका नहीं मिला. किसी तरह बकरियों को घरो से बाहर निकाला गया. जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता तब तक पूरा घर आग की चपेट में स्वाहा हो गया.
यहां तक सिंचाइ के लिए रखे पम्पसेट मशीन भी आग की भेंट चढ गयी. घर रखा बर्तन,कपड़ा, धान व चावल की बोरियां सब कुछ आग मे जलकर खाक हो गया. यहां तक की खाने के लिए भी कुछ नही बचा है. वहीं तेजनारायण प्रमाणिक, पितांबर प्रमाणिक भी बुरी तरह से अग्निकांड में बरबाद हो गये. तीनों परिवार अत्यंत गरीब परिवार थे. मजदूरी व खेती कर जीविकोर्जन करते थे. वहीं घर में रखे तकरीबन पांच हजार का नकदी राशि भी आग की भेंट चढ़ गयी. सभी परिवार फिलहाल बेघर हो गये. सभी घरों में फूस की छत जलकर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें