20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल तक समाज के सभी वर्गों को मिलेगा राशन कार्ड

निर्णय. पथरगामा प्रखंड के बिशाहा पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा गोड्डा : बिशाहा पंचायत भवन परिसर में बनाये गये मंच को छोड़ चौपाल पर बैठकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में राशन कार्ड के लिये हंगामा हो रहा है. लाभुक राशन कार्ड के लिये परेशान हैं. कहा […]

निर्णय. पथरगामा प्रखंड के बिशाहा पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
गोड्डा : बिशाहा पंचायत भवन परिसर में बनाये गये मंच को छोड़ चौपाल पर बैठकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में राशन कार्ड के लिये हंगामा हो रहा है. लाभुक राशन कार्ड के लिये परेशान हैं.
कहा कि फुड सिक्यूरिटी सिस्टम में कई गड़बड़ियां हैं. इसकी लगातार शिकायत मिल रही है. इसके लिये भी काम किया जायेगा. किसी को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. बताया कि राशन कार्ड बनाने में कई विसंगितयां मिली हैं. जिसको दूर किया जा रहा है. कुछ सक्षम परिवारों का भी राशन कार्ड बन गया है. इसको दूर किया जा रहा है. उन्होंने यह भी अपील की कि जिन भी सक्षम परिवारों का राशन कार्ड बन गया है वे स्वेच्छा से सरेंडर कर दें.
अन्यथा जांच के बाद उन पर कार्रवाई तय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिवारों के लिये भी राशन कार्ड बनेगा पर उन्हें अनाज नहीं देकर सिर्फ केरोसिन दिया जायेगा. वैसे आवेदकों का राशन कार्ड के लिये फार्म मार्च तक लिया जायेगा. इसके बाद नये राशन कार्ड के माध्यम से केरोसिन उन परिवारों को दी जायेगी. इसके लिये हड़बड़ाने नहीं बल्कि गैरजरूरतमंद लोगों को चिह्नित करने का काम करें. बताया कि सक्षम परिवार गरीबों का हक नहीं मारे. गरीबों के हित में काम करें.
हर घर को मिलेगा शौचालय
वहीं मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि समाज के हर दलित व वंचित परिवारों के लिये शौचालय बनवाया जा रहा है. इसके लिये विधायकों को भी 50 लाख की राशि दी गयी है. वे पंचायतों में शौचालय बनायें एवं एक स्वच्छता अभियान के लिये काम करें.
बेटियों को शिक्षित करने पर दिया जोर
वहीं मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से समाज का विकास होगा. बेटी की कम उम्र में शादी नहीं करें बल्कि अच्छी शिक्षा दें. ताकी समाज में सही सोच विकसित हो सके. वहीं यह भी कहा कि बेटियों को शिक्षित किया जाना जरूरी है. सरकार इसके लिये प्रोत्साहन राशि भी देने को तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें