17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता सहित तीन पर मुकदमा

गोड्डा : गोड्डा के विद्युत कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय सहित तीन पर महागामा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी संख्या 130/15 के अनुसार ग्रामीण की सूचना पर 08 दिसंबर 2015 को छापामारी दल का गठन कर महागामा बीडीओ उदय कुमार चांदसर गांव पहुंचे. इस दरम्यान उन्होंने पाया कि दिलीप भगत व संजय […]

गोड्डा : गोड्डा के विद्युत कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय सहित तीन पर महागामा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी संख्या 130/15 के अनुसार ग्रामीण की सूचना पर 08 दिसंबर 2015 को छापामारी दल का गठन कर महागामा बीडीओ उदय कुमार चांदसर गांव पहुंचे.

इस दरम्यान उन्होंने पाया कि दिलीप भगत व संजय कुमार भगत द्वारा टोका लगा कर मील चलाया जा रहा है. पूछने पर उन्होंने बताया कि पांच छह वर्ष पूर्व ही बिजली विभाग में आवेदन देकर सारी राशि जमा कर दी गयी है. लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया. यह भी बताया कि महीने में चार पांच दिन बिजली रहती है. पोल पर टंगा तार पुराना है. कई जगह तार इतना नीचे है कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. शिकायत करने पर भी बिजली विभाग के अधिकारी नहीं आते हैं.

बीडीओ महागामा ने पत्र लिख कर महागामा थाना को बिजली अधिकारी के भ्रमण नहीं करने व मेलजोल से सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के लिए कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय को जिम्मेवार ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. थाना ने भादवि 408, 120बी व 135 तथा 136 विद्युत अधिनियम के तहत दिलीप भगत, संजय कुमार भगत व अशोक कुमार उपाध्याय पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को सूचित कर दिया है. अनुसंधान का भार एएसआइ बबन राय को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें