पथरगामा : लोक आस्था का महापर्व छठ आने में अब महज चंद हफ्ते ही शेष रह गये हैं. लेकिन अभी तक पथरगामा के छठ घाटों की सफाई नहीं हो पायी है. प्रखंड के बाबाजी तालाब छठ घाट व बड़का तालाब छठ घाट के आस-पास अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में पर्व को लेकर लोगों को चिंता सता रही है.
अब तक छठ घाटों की सफाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. पथरगामा के ऐतिहासिक बाबाजी तालाब तथा घाट पथरगामा के बड़का तालाब में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
क्या है स्थिति
बाबाजी तालाब में करीब 60 वर्षों से व्रतियों द्वारा अर्ध्य दिया जा रहा है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं करायी गयी है. इस कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है.
पहं बड़का तालाब घाट पर करीब पांच सौ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. यह भी तालाब व उसके आस-पास की साफ-सफाई नहीं की गयी है. वहीं लखनपहाड़ी के तालाब की भी स्थिति भी दयनीय है. अब तक तालाब की सफाई नहीं की गयी है.