Advertisement
गोड्डा : मुखिया चुनाव में उतरे कई बड़े चेहरे
गोड्डा : मुखिया जी के पावर का असर इस बार चुनाव में दिख रहा है. सरकार की ओर से लिये गये कई फैसलों में मुखिया जी को दिये गये कई बड़े अधिकार के निर्णय के बाद से अब नीचले पद के लिये कई अभ्यर्थी दावा ठोंक रहे हैं. ऐसे कई सूरमाओं ने भी बुधवार को […]
गोड्डा : मुखिया जी के पावर का असर इस बार चुनाव में दिख रहा है. सरकार की ओर से लिये गये कई फैसलों में मुखिया जी को दिये गये कई बड़े अधिकार के निर्णय के बाद से अब नीचले पद के लिये कई अभ्यर्थी दावा ठोंक रहे हैं. ऐसे कई सूरमाओं ने भी बुधवार को परचा भरा है जो पहले से ही लोगों के बीच चरचा में रहे हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ठाकुर शिवेंद्र सिंह घाट पहाड़पुर पंचायत से मुखिया पद के लिये भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट से झामुमो की टिकट की दौड़ में शामिल घनश्याम यादव पोड़ैयाहाट से जिला परिषद की दौड़ में शामिल होते हुये नामांकन किया है.
वहीं जिला परिषद की कुरसी पर बैठे तथा पांच वर्षों तक जिप सदस्य के रूप में काम करने वाले पोड़ैयाहाट के जिप सदस्य सिमोन मरांडी ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के सिदबांक पंचायत के मुखिया पद पर नामांकन दाखिल किया कर लोगों को अचंभित कर दिया है.
ऐसे भी कई पुराने चेहरे हैं जो इस बार पूरे दम-खम के साथ मुखिया प्रत्याशी पद के लिये अपना परचा दाखिल किया है.
पचरूखी पंचायत की मुखिया रह चुकी फातिमा बीबी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. पहले पंचायत महिला के लिये रिजर्व था. मगर इस बार हटा लेने के कारण पति मो महमूद आलम मुखिया ने परचा दाखिल किया है. महमूद आलम बुधवार को हजारों की संख्या में आये समर्थकों के साथ नामांकन किया है.
पूर्व से मुखिया रह रहे रानीडीह पंचायत के मुखिया मो मंसूर आलम तथा निपनियां पंचायत के निर्वतमान मुखिया मो असरूद्दीन अंसारी अपने हजारों की संख्या में आये समर्थकों के साथ परचा दाखिल किया. गोड्डा में मुखिया पद के बड़े-बड़े लोगों के नाम दाखिले के बाद चुनाव को बड़ा दिलचस्प बना देगा इस बात को लेकर लोगों में काफी चरचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement