Advertisement
कोर्ट के निर्देश पर शव को निकाला गया कब्र से
14 जुलाई को धानु मुमरू की मौत को सामान्य बताकर कर दिया गया था दफन बोआरीजोर (गोड्डा) : ललमटिया थाना बाबूपुर काशी टोला गांव में एक बार फिर क ब्र से मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इससे बीस दिन पूर्व 55 वर्षीय धानु मुमरू की हत्या मामले को सामान्य मौत बता […]
14 जुलाई को धानु मुमरू की मौत को सामान्य बताकर कर दिया गया था दफन
बोआरीजोर (गोड्डा) : ललमटिया थाना बाबूपुर काशी टोला गांव में एक बार फिर क ब्र से मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इससे बीस दिन पूर्व 55 वर्षीय धानु मुमरू की हत्या मामले को सामान्य मौत बता दिये जाने के बाद कोर्ट के निर्देश पर लाश को कब्र से बाहर निकाला गया.
कोर्ट के आदेश पर बीडीओ सह दंडाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी की उपस्थिति में लाश को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बेटी ने की एसपी से शिकायत : बाबुपुर काशी टोला गांव में 14 जुलाई की शाम शराब के नशे में धुत 55 वर्षीय धानु मुमरू की लाश एक तालाब से निकाला गया था. लोगों ने मामले को सामान्य मौत बता कर लाश को गांव में दफन कर दिया. घटना की जानकारी, उसकी बेटी नीरू मुमरू जो साहिबगंज के बरहेट में रहती है, ने पिता की मौत का कारण हत्या बताते हुए एसपी को आवेदन दिया. नीरू ने हत्या में शामिल गांव के सात लोगाें को नामजद अभियुक्त बताते हुए एसपी से हत्या का मामला थाना में दर्ज कराने का अनुरोध किया है.
मामले पर कांड संख्या 08/15 के तहत बाबूजी मुमरू, ठुठा मुमरू, सेठ संझला मुमरू, डूबा मुमरू, सेठ संझला मुमरू का दामाद, ठूठा मुमरू का दामाद, गुड्डू मुमरू, महीन बासकी ये सभी नामजद अभियुक्त बनाये गये है.
दंडाधिकारी विजय प्रकाश की उपस्थिति में निकाला गया शव : सोमवार को कोर्ट के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की उपस्थिति में बोआरीजोर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद व ललमटिया थाना प्रभारी विनय मंडल की उपस्थिति में लाश का कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
‘‘ कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए बाबूपुर काशी टोला गांव के कब्र से धानु मुमरू की लाश को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’’
– विजय प्रकाश मरांडी,दंडाधिकारी सह बीडीओ, बोआरीजोर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement