आइटीआइ कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग
गोड्डा : गोड्डा कल्याण विभाग की करतूत से परेशान ओपी जिंदल आइटीआइ कॉलेज सिकटिया के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर मंगलवार को गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. छात्रों का कहना था कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है.
नाराज छात्रों ने आरोप लगाया कि आइटीआइ कॉलेज के छात्रों को छोड़ कर बाकी सभी कॉलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. छात्रों ने कहा कि विभाग को बार-बार फॉर्म भर कर देने के बावजूद छात्रों को परेशान किया जा रहा है. विभाग के पदाधिकारी की हठधर्मिता के कारण छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कहा कि कल्याण पदाधिकारी से विभाग में मुलाकात नहीं होती है तथा उनकी ओर से आवेदन पर भी गौर नहीं किया जाता है.
सूचना पर सीओ दिवाकर कुमार मौके पर पहुंच कर छात्रों की समस्याओं से अवगत हुये. इस दौरान छात्रों ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. सीओ ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर नाराज छात्रों ने जाम हटाया
छात्रों ने कल्याण विभाग को सौंपा ज्ञापन
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे आइटीआइ के छात्रों में मुकेश कुमार, अमर कुमार, अमन राय, मो रज्जाक, सुमन कुमार सहित दर्जनों छात्र जिला कल्याण कार्यालय पहुंच कर मांग की प्रति कार्यालय कर्मी संजय कुमार को सौंपते हुये चेतावनी दी कि यदि मामले में अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो फिर से आंदोलन को बाध्य होंगे. मामले में कर्मचारी ने 20 दिन के अंदर राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया.