गोड्डा: नगर थाना क्षेत्र के गंगटा बहियार से बुधवार की शाम पुलिस ने 65 वर्षीय बेटकी मुर्मू का शव बरामद किया है. वृद्धा का शव गंगटा से दूर स्थित बहियार के समीप से पाया गया. पुलिस ने अविलंब शव को कब्जे में ले लिया. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त बेटकी मुर्मू के रूप में की. परिजनों ने ही नगर थाना की पुलिस को बताया कि बेटकी दोपहर के 12 बजे बहियार जाने के लिए घर से निकली थी.
शाम तक वापस नहीं लौटी. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उन्हें सूचना मिली की बहियार में एक शव पड़ा है. घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानेदार मनोहर कुमार करमाली ने बताया कि फिलहाल शव को देख कर लू से हुई मौत का मामला लगता है. कहा कि गरमी व धूप से चेहरा भी झुलस गया था तथा पूरा शरीर अकड़ गया था. बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.