गोड्डा : सदर प्रखंड के मोलना कित्ता गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीओ गोरांग महतो से मिल कर डीलर के खिलाफ शिकायत की. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर द्वारा लगातार बीपीएल के अनाज को कम तौल कर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं विरोध करने पर डांट फटकार कर भगा दिया जाता है.
एसडीओ को यह भी बताया कि डीलर द्वारा अपने परिवार के पांच लोगों का नाम बीपीएल सूची जोड़ कर गड़बड़ी की जा रही है. इससे गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. शिकायत सुनने के बाद एसडीओ श्री महतो ने कहा कि मामले की जांच करेंगे तथा डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह भी कहा कि बीपीएल में परिवार के लोगों का नाम अगर जोड़ा गया है, तो उसे हटाया जायेगा.
ग्रामीणों के साथ विधायक के पीए विजय मंडल ने भी मामले पर ग्रामीणों की ओर से कहा कि इससे पूर्व डीलर को ऐसे कार्य के लिये अगाह किये जाने के बावजूद मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों में विनोद कुमार मंडल, सुरेश मंडल, छोटा सरगुन मंडल, नेमानी मांझी, विष्णुदेव मंडल, चंदेश्वर मंडल, चमरू मंडल, पंचानंद मंडल, शंभू मंडल,किशोर मंडल, दिलीप मंडल, छंगुरी मंडल, छटठु दास, कमरू मांझी, नकुल मांझी, अशोक मंडल आदि मौजूद थे.