महागामा . आप के प्रखंड संयोजक मो मंसूर द्वारा महागामा के आपदा प्रभावित जमायडीह पंचायत के सिमराकित्ता, भंडारीडीह, हसन कररिया तथा समरी पंचायत के भांजपुर, हनवारा आदि गांव का दौरा किया गया.
मो मंसूर ने जिला प्रशासन से अविलंब प्रभावित गांव में लाभुक ों के बीच मुआवजा दिये जाने की मांग की है. इस दौरान मो इसलाम, रविंद्र यादव आदि उपस्थित थे.