हनवारा : महगामा थाना क्षेत्र के चांसर गांव में रविवार के देर शाम व्रजपात से जख्मी 40 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महिला सुनैना देवी बहियार से वापस लौट रही थी.
महिला के सिर पर कांसे का बरतन था. इस क्रम में वज्रपात होने से महिला जख्मी होकर बहियार में ही गिर गयी. ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, प्रशासन की ओर से महिला को अबतक किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है.