बोआरीजोर : बड़ा सिमडा के शिव मंदिर में ललमटिया आइटीआइ के सफल अभ्यर्थी ने मंगलवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता एतवारी मुमरू ने की. श्री मुमरू ने कहा कि ललमटिया आइटीआइ के सफल अभ्यर्थियों के समक्ष रोजगार नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गयी है. इसीएल ने साक्षात्कार लेने के बाद भी नौकरी नहीं दिया.
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इसीएल प्रबंधन द्वारा 18 छात्रों का साक्षात्कार लिये जाने के बावजूद भी नौकरी नहीं दी जा रही है. कहा कि यदि 15 दिनों में इसीएल बेरोजगारों को नौकरी नहीं मुहैया कराती है, तो सफल अभ्यर्थी आंदोलन को बाध्य होंगे.
मौके पर दिनेश ठाकुर, अब्दुल सत्तार, प्रकाश रविदास, चंद्रशेखर मंडल, दिलीप साह, प्रबोध सोरेन, सुनील कुमार सोरेन, भीम हेंब्रम, संजय कुमार, सुनील ठाकुर आदि मौजूद थे.