संवाददाता, गोड्डास्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में सोमवार को प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग सदस्य इकरारूल हसन आलम, मिथिलेश कुमार शामिल हुए. मौके पर पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करते रहें, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. जीवन में अच्छे संस्कार के साथ आगे बढ़ें ताकि जिला ही नहीं राष्ट्र में गोड्डा की पहचान बन सके. उन्होंने कहा कि संताल परगना के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों की तुलना में बेथेल मिशन स्कूल का पुस्तकालय व प्रयोगशाला काफी अच्छा है. वहीं श्री आलम तथा श्री कुमार ने भी स्कूल द्वारा बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. निदेशक पी सोलोमन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच का संचालन विद्यालय प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने किया.प्रयोगशाला में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान से जुड़े मानव शरीर के साथ मानव खोपड़ी, डीएनए, पाचन, उत्सर्जन आदि तमाम प्रयोग सामग्री का अतिथियों ने अवलोकन किया. वहीं पुस्तकालय में देश व विदेशों के लेखकों के साथ करीब 36 इनसाइक्लोपीडीया के साथ 32 हजार पुस्तक हैं. बच्चों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य एवं गीत की भी प्रस्तुति दी. इस दौरान छात्रा अंजलि कुमारी,दयानंद पंडित, जयाकृति टुडू , मनीषा मरांडी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति की खूब सराहना हुई. इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अरुण पूर्वे, कमल ठाकु र, मनोज झा, संजय झा, अतुल जायसवाल, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे. ———————————-तसवीर-20 में उदघाटन करते, 21 में लैब का निरीक्षण, 22 में पुस्तकालय में, 23 में बच्चों की प्रस्तुति
BREAKING NEWS
ओके::बेथेल मिशन स्कूल में पुस्तकालय व प्रयोगशाला का उदघाटन
संवाददाता, गोड्डास्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में सोमवार को प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग सदस्य इकरारूल हसन आलम, मिथिलेश कुमार शामिल हुए. मौके पर पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement