10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय के समीप मुख्य मार्ग किया जाम

गोड्डा : चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के सामने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. अभ्यर्थी सेना बहाली के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे थे. नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अमृत पांडेय ने […]

गोड्डा : चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के सामने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
अभ्यर्थी सेना बहाली के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे थे. नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अमृत पांडेय ने बताया कि प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर दूसरी बार सड़क जाम किया गया है. इसके दो दिन पूर्व भी छात्रों ने प्रमाण पत्र को बनाने की मांग को लेकर जाम किया था. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है. अभ्यर्थी एक सप्ताह से प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे हैं. रांची में 14 जनवरी को सेना में बहाली की अंतिम तिथि है.
प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने पर अभ्यर्थी वंचित हो जायेंगे. बावजूद आज तक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को डीएसपी अजीत कुमार ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने. मामला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचा. इसके बाद नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामान्य शाखा के लिपिक को तय समय सीमा में प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें