गोड्डा : आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सोमवार को गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया व नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर दुकानों व होटलों पर लगाये गये राजनीतिक दलों के झंडे को हटाया. संयुक्त टीम ने शहर के मुख्य कारगिल चौक, न्यू मार्केट व सरकंडा चौक आदि स्थानों में लगाये गये झंडे हटा दिये.
बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया ने बताया कि भवन मालिकों द्वारा झंडा लगाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. साथ ही एक भवन पर कई पार्टियों के झंडे लगाये गये थे. जबकि नियम के अनुसार एक भवन पर एक राजनीतिक दल का ही झंडा लगाया जा सकता है. इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था. इसको देखते हुए कार्रवाई की गयी है. बीडीओ ने कहा कि दोबारा ऐसा करने पर संबंधित प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड कर्मी व पुलिस कर्मी शामिल थे.