मेहरमा : मड़पा पंचायत के बलिया गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों का जर्जर सड़क पर चलना-फिरना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो दशक से सड़क की यही हालत है. बावजूद किसी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने सड़क के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. जानकारी के अनुसार बलिया गांव में करीब 500 मतदाता हैं.
जबकि गांव की कुल आबादी करीब 1200 है. गांव में कुल 125 घर हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार की दिशा में किसी भी जन प्रतिनिधि ने प्रयास नहीं किया. इस कारण समस्या हो रही है. – ललित यादव, ग्रामीण. जर्जर सड़क पर चलने को विवश हैं. कई बच्चे स्कूल जाने के क्रम में जर्जर सड़क पर गिर कर घायल हो जाते हैं. – प्रफ्फुल कुमार, ग्रामीण. करीब 10 वर्षों से सड़क ज्यादा खराब है. जिसे अब तक ठीक नहीं कराया गया है. जर्जर सड़क के कारण परेशानी हो रही है.’
– मंटू मंडल,ग्रामीण. राज्य गठन के 14 वर्षों बाद भी गांव के विकास के लिये कोई कार्य नहीं किया गया है. जिस कारण यह स्थिति बनी है.
-अरविंद यादव, ग्रामीण.