17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-सांझपुर सांखी पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का टोटा

-सरकारी योजनाओं के लाभ से भी ग्रामीण वंचित प्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय प्रखंड के सांझपुर सांखी पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. पंचायत के सांखी गांव में हालात सबसे ज्यादा खराब है. गांव की सड़क पर सालों भर गंदा पानी बहते रहता है. ग्रामीण कीचड़मय सड़क पर आवागमन को विवश हैं.जानकारी के अनुसार सांखी […]

-सरकारी योजनाओं के लाभ से भी ग्रामीण वंचित प्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय प्रखंड के सांझपुर सांखी पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. पंचायत के सांखी गांव में हालात सबसे ज्यादा खराब है. गांव की सड़क पर सालों भर गंदा पानी बहते रहता है. ग्रामीण कीचड़मय सड़क पर आवागमन को विवश हैं.जानकारी के अनुसार सांखी गांव की आबादी करीब छह हजार है. गांव में करीब दो दशक से विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि बीपीएल रेखा से नीचे रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों के नाम अब तक बीपीएल सूची में नहीं दर्ज किया गया है. गांव में मात्र तीन ग्रामीण के नाम ही बीपीएल सूची में दर्ज है. गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से करीब 14 चापानल लगाया गया है. लेकिन उसमें से केवल चार ही चापानल से ग्रामीणों को पानी मिल पाता है. बाकी के चापानल खराब हैं. ग्रामीण अब्दुल हसीन, मो मकसूद, शहादत हुसैन, मो कलीम, मो निजाम, मो खुर्शीद, संजर हुसैन आदि ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक गांव में विकास का कार्य नहीं हुआ. ————————————————तस्वीर: 18 सांंझपुर सांखी की कीचड़मय सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें