प्रतिनिधि, गोड्डाशहर के मेला मैदान में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में गोड्डा विधानसभा से नामांकन करने वाले राजेश मंडल, महागामा से झामुमो प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरी व पोड़ैयाहाट से झामुमो प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राजेश मंडल ने हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. झामुमो का संबंध राज्य की गरीब जनता से रहा है. वहीं प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केशरी एवं अशोक कुमार चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया. कहा : राज्य में एक बार फिर झामुमो की सरकार बनेगी. सांप्रदायिक एवं विरोधी ताकतों को परास्त करने का काम करेगी. मौके पर दूसरे दलों से आये समर्थकों ने पार्टी का दामन थामा. झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ कय्यूम अंसारी ने सदस्यों को झामुमो की सदस्यता ग्रहण करायी. वहीं कार्यक्रम का संचालन हीरालाल मंडल ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सहित, नीलरंजन वर्मा, घनश्याम यादव, मो रुस्तम, मो सुल्तान अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ यादव, निर्मल मंडल, निलेश मंडल, गुड्डू, विकास चंद्र झा आदि कार्यकर्ता थे.—————————–तसवीर: 37 बोलते राजेश मंडल, 38 मौजूद भीड़.
BREAKING NEWS
मेला मैदान में झामुमो की जनसभा आयोजित,
प्रतिनिधि, गोड्डाशहर के मेला मैदान में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में गोड्डा विधानसभा से नामांकन करने वाले राजेश मंडल, महागामा से झामुमो प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरी व पोड़ैयाहाट से झामुमो प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर विशाल जनसमूह को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement