–23 पशु बरामद –गुप्त सूचना पुलिस ने की कार्रवाईप्रतिनिधि, गोड्डा जिला मुख्यालय के कझिया नदी से लगे क्षेत्र में मंगलवार की देर रात मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं ट्रक चालक प्रदीप कुमार यादव, मो अनवारूल एवं हाजी तैय्यब को गिरफ्तार किया गया है. इन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रक महगामा की ओर से आ रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की. टीम का नेतृत्व एएसआइ दिनेश चौधरी कर रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार महली ने बताया कि मवेशियों से लदा ट्रक बराहाट के प्यालापूर से आ रहा था. बताया कि मवेशियों को बंगाल के इलम बाजार में बेचने की तैयारी थी. डीएसपी श्री महली ने बताया कि ट्रक पर कुल 23 मवेशियों को लाद कर ले जाया जा रहा था. नियमानुसार एक ट्रक पर छह से अधिक पशुओं को ले जाने की अनुमति नहीं है. ————————————————-तसवीर: 32 ट्रक पर जब्त मवेशी
BREAKING NEWS
ओके::मवेशी से लदा एक ट्रक जब्त, तीन पर मामला दर्ज
–23 पशु बरामद –गुप्त सूचना पुलिस ने की कार्रवाईप्रतिनिधि, गोड्डा जिला मुख्यालय के कझिया नदी से लगे क्षेत्र में मंगलवार की देर रात मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं ट्रक चालक प्रदीप कुमार यादव, मो अनवारूल एवं हाजी तैय्यब को गिरफ्तार किया गया है. इन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement