महगामा : महगामा प्रखंड में बीडीओ उदय कुमार के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को रैली निकाली. इसमें मध्य विद्यालय महगामा, कस्तूरबा विद्यालय, मोहनपुर मध्य विद्यालय आदि छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.
रैली प्रखंड परिसर होते हुए महगामा बाजार, बसुआ चौंक, केंचुआ चौंक, अस्पताल व ऊर्जानगर कॉलोनी का भ्रमण किया. इसे दौरान बच्चों ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राधेश्याम पंडित, मोहनपुर के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा की वार्डेन नीलम देवी थी.