–बरसात में ग्रामीणों को होती है सबसे अधिक समस्या–प्रखंड मुख्यालय से हो जाता है संपर्क भंगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल गांव कुरमा में विकास की रोशनी अब तक नहीं पहुंच पायी है. गांव मंे सड़क, सिंचाई एवं अस्पताल जैसी सरकारी सुविधाओं का अभाव है. गांव में चलने के लिये अच्छी सड़क तक नहीं है. कच्चे एवं जर्जर मार्ग से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ रहा है. गांव में 300 घर हैं. गांव की आबादी करीब चार हजार के आस-पास है. ग्रामीण मो महमूद, मो खबीर अंसारी के अनुसार गांव में सड़क ही नहीं है. कच्चे मार्ग से होकर ग्रामीणों को गांव में प्रवेश करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यह मार्ग और भी बदतर हो जाता है. ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाता है. नौ में से सात चापानल खराब ग्रामीण मोफिल अंसारी, जलाल अंसारी, समीरूद्दीन ने बताया कि गांव में पीने के पानी का भी अभाव है. गांव में लगे नौ में से सात चापानल खराब है. पीने के लिये गांव के अधिकांश ग्रामीण कुएं के पानी पर निर्भर हैं. दो चापानलों से ग्रामीण प्यास बुझाने को विवश हैं. यह परेशानी वर्षों से है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अब तक हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. जल सहिया एवं मुखिया के पचड़े में फंस कर मामला लटका हुआ है. अब तो ग्रामीणों ने चापानलों को ठीक कराने के लिये मुखिया को भी कहना छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में जिला प्रशासन से पहल करने की मांग की है. —————————————————————————-तसवीर: 28 जर्जर सड़क की
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-अल्पसंख्यक बहुल गांव कुरमा में विकास की रोशनी से कोसों दूर
–बरसात में ग्रामीणों को होती है सबसे अधिक समस्या–प्रखंड मुख्यालय से हो जाता है संपर्क भंगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल गांव कुरमा में विकास की रोशनी अब तक नहीं पहुंच पायी है. गांव मंे सड़क, सिंचाई एवं अस्पताल जैसी सरकारी सुविधाओं का अभाव है. गांव में चलने के लिये अच्छी सड़क तक नहीं है. कच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement