– विधायक अमित मंडल ने डीजीपी को दी सूचना
गोड्डा विधायक अमित मंडल को बालू माफिया ने फोन पर जान मारने की धमकी दी है. श्री मंडल ने इस आशय की सूचना झारखंड के डीजीपी को दी है. विधायक ने बताया कि उनके छोटे भाई सुमित आनंद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वो अपने भाई को समझा दें, सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है. बालू मामले पर दबिश बनाने का काम कर रोजी रोटी मार रहा है. बातचीत के दौरान उसने जान मारने की भी धमकी दी.
इस मामले पर श्री मंडल ने डीजीपी को जानकारी दी और जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रसूख वाले संवेदक और बालू माफिया ही इस तरह की धमकी दे रहे हैं.