19 जनवरी की रात भुठन की गला रेत कर हुई थी हत्या
Advertisement
भुठन राय के हत्या के आरोप में दुर्गा हेंब्रम गिरफ्तार
19 जनवरी की रात भुठन की गला रेत कर हुई थी हत्या घटना में प्रयुक्त चाकू व अभियुक्त के शर्ट को पुलिस ने जब्त मामले के उद्भेदन व गिरफ्तारी के लिए देवडांड में की गयी छापेमारी : एसडीपीओ गोड्डा : जामकुदर मोहलीटोला में भुठन राय की 19 जनवरी की रात चाकू से गला रेत कर […]
घटना में प्रयुक्त चाकू व अभियुक्त के शर्ट को पुलिस ने जब्त
मामले के उद्भेदन व गिरफ्तारी के लिए देवडांड में की गयी छापेमारी : एसडीपीओ
गोड्डा : जामकुदर मोहलीटोला में भुठन राय की 19 जनवरी की रात चाकू से गला रेत कर हुई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को किया है. पुलिस ने हत्यारोपित दुर्गा हेंब्रम (22) को काल्हाजोर ग्राम थानांतर्गत देवडांड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी की रात जामकुदर मोहलीटोला में अज्ञात अपराधकर्मियों ने भुठन राय की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में देवडांड थाना कांड संख्या 03/18 दिनांक 20/01/18 के तहत धारा 302/34 भादवि दर्ज किया गया.
उक्त कांड के त्वरित उद्भेदन व संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा सूचना संकलन कर कार्रवाई के क्रम में काल्हाजोर ग्राम में छापेमारी कर दुर्गा हेम्ब्रम 22 वर्ष, पेशर ईश्वर हेंब्रम, साकीन काल्हाजोर थाना देवडांड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. हत्यारोपी दुर्गा हेंब्रम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक द्वारा उसका बैल चोरी कर लिया गया था. इस कारण घटना को अंजाम दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त चाकू, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये सर्ट उसके घर से बरामद किया गया है. कांड के उद्भेदन व गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पोड़ैयाहाट पुलिस निरीक्षक गोपाल सिंह, देवडांड थाना प्रभारी नागेन्द्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पुनेश्वर भारती शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement