20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी में 30 क्विंटल कोयला जब्त

दस साइकिल पर लदा था कोयला गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के जंगलों से अवैध कोयले के कारोबार को रोकने के लिये शुक्रवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी वन विभाग की टीम व सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. साथ में सुंदरपहाड़ी के अंचलाधिकारी जितेंद्र मंडल भी थे. संयुक्त छापेमारी में विभाग द्वारा […]

दस साइकिल पर लदा था कोयला

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के जंगलों से अवैध कोयले के कारोबार को रोकने के लिये शुक्रवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी वन विभाग की टीम व सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. साथ में सुंदरपहाड़ी के अंचलाधिकारी जितेंद्र मंडल भी थे. संयुक्त छापेमारी में विभाग द्वारा कुल 35 क्विंटल कोयला जब्त किया गया.
छापेमारी नारायण जांबिया जंगल में की गयी. कोयला दस साइकिल पर लदा था. कोयला उत्खनन का काम पहाड़िया जनजाति के जमाबंदी जमीन से की जा रही थी तथा कोयले को वन भूमि के रास्ते ही चोरी छिपे निकाला जाता है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस व अन्य को देखकर सभी कोयला मजदूर साइकिल छोड़कर फरार हो गये. कोयले की खेप को वन विभाग द्वारा जब्त किया गया. साइकिल व कोयले को वन विभाग की ट्रक में लादकर गोड्डा रेंज आॅफिस लाया गया.
दल में गोड्डा रेंज आॅफिसर कन्हैया राम, सीओ जितेंद्र मंडल, सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस भी थी. रेंजर श्री राम ने बताया कि आये दिन यहां से कोयला चोरी होकर बाहर जाता है. चोरी छिपे कोयला माफिया कोयले की चोरी कराते हैं. इस बाबत इसको लेकर संयुक्त रूप से जिला प्रशासन की बैठक हुई. इसमें कोयला चोरी को रोके जाने का निर्देश दिया गया. इसको लेकर टीम का गठन किया गया. टीम ने कोयला चोरी पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें