गोड्डा : गोड्डा विधायक संजय यादव को गुरुवार को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. बता दें कि विधायक श्री यादव गुरुवार को बसंतराय क्षेत्र से विकास योजनाओं का शिलान्यास कर लौट रहे थे.
इसी दौरान उनके मोबाइल पर 9871451667 नंबर से एक कॉल आया. सामने वाले ने विधायक के जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज किया. वहीं सामने वाले ने अपने आप को बिहार के बेगूसराय जिला का बताया.
इस मामले को लेकर विधायक श्री यादव ने एसपी, डीएसपी व थाने करे सूचना दी. पुलिस ने बताया कि मोबइल नंबर का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.