अमरनाथ टेकरीवाल के घर भोजन करने पहुंचे सांसद
Advertisement
बढ़ी सियासी सरगर्मी, एक तीर से साधा दो निशाना
अमरनाथ टेकरीवाल के घर भोजन करने पहुंचे सांसद गोड्डा : रामनगर में गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद सांसद निशिकांत दुबे शनिवार शाम युवा कारोबारी अमरनाथ टेकरीवाल के घर भोजन करने पहुंचे. इसने जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. अपने अंदाज में सांसद ने कहा कि कौन जानता है कल […]
गोड्डा : रामनगर में गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद सांसद निशिकांत दुबे शनिवार शाम युवा कारोबारी अमरनाथ टेकरीवाल के घर भोजन करने पहुंचे. इसने जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. अपने अंदाज में सांसद ने कहा कि कौन जानता है कल क्या होगा. कभी भाजपा में रहे बड़े नेता आज दूसरी पार्टी में हैं. कल जिनकी राज्य में चलती थी, आज कहां हैं. ये सब देखने समझने वाली बात है. तयशुदा कार्यक्रम में सांसद दोपहर 2:30 बजे भोजन में शामिल होने पहुंच गये थे.
उनके साथ भाजपा व जेवीएम के कई बड़े नेता शामिल थे. सांसद श्री दुबे का स्वागत अमरनाथ टेकरीवाल ने गर्मजोशी के साथ किया. मौके पर स्थानीय मुखिया संजय सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, जिले के प्रसिद्ध संवेदक सह व्यवसायी संतोष सिंह, सुनील टेकरीवाल ने भी सांसद को माला पहना कर स्वागत किया. दावत में प्रेमनंदन मंडल, शिवेश वर्मा, कृष्ण कन्हैया, सुबोध साह, नरेंद्र चौबे, सीताराम पाठक, दिलीप सिंह, कहलगांव से आये भी कई लोग थे.
सियासी चाल मान रहे राजनीतिक पंडित : दावत में पहुंचने को राजनीतिक पंडित बड़ी सियासी चाल मान रहे हैं. एक तीर से दो निशाना साधने की भी बात हो रही है. दावत में जेवीएम व भाजपा से कई कार्यकर्ता शामिल थे. 20 सूत्री की बैठक के बाद मामले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी थी. तीसरी घटना फेसबुक वाली व एसपी के स्थानांतरण के बाद विधायक अमित मंडल के आवास पर नवान्न के भोज में तीन-तीन विधायक का एक साथ शामिल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सांसद ने भी दावत में शामिल होकर राजनीति में एक लंबी लकीर खींचने का संकेत दे दिया है. बताते चलें कि 2005 में श्री टेकरीवाल के भाई मनोहर टेकरीवाल गोड्डा से विधायक रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement