गोड्डा : समाहरणालय सभागार में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें उपस्थित सभी बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षापरक विषय से युक्त आकर्षक ढंग से रंगाई करने का भी निर्देश दिया. ताकि बच्चों के लिए ज्ञानवृद्धि का माध्यम आंगनबाड़ी केंद्र हो सके. सभी पंचायत भवनों को मॉडल पंचायत भवन के रूप में निर्माण का निर्देश दिया ताकि वे अच्छे प्रकार से कार्यरत हो सके. सभी पंचायत भवन में कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
ताकि आम जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा सके और सुलझाया जा सके. मौके पर डीडीसी ने कहा कि हमें कार्य संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता है. ऐसा होने से कार्य स्वत: होता चला जायेगा. डीडीसी ने सभी गांवों में नागरिक सूचना पट भी लगाने का निर्देश दिया ताकि सरकारी की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को एक ही स्थान पर आसानी से मिल सके. इस दौरान अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, विशेष पदाधिकारी राहुलजी आनंद जी, डीपीआरओ रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक मो नियाज सहित बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.