20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मूल्य से महंगी बिक रही शराब

गोड्डा : डीसी के निर्देश के बाद गुरुवार की देर रात सीओ प्रदीप शुक्ला व इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने फसिया डंगाल रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान में छापेमारी की. जांच टीम को निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब बिक्री की शिकायत मिली है. सीओ ने बताया कि अधिक रेट पर शराब बेचने […]

गोड्डा : डीसी के निर्देश के बाद गुरुवार की देर रात सीओ प्रदीप शुक्ला व इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने फसिया डंगाल रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान में छापेमारी की. जांच टीम को निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब बिक्री की शिकायत मिली है. सीओ ने बताया कि अधिक रेट पर शराब बेचने की पहले से शिकायत आ रही थी. छापेमारी में पुष्टि हो गयी है. सीओ श्री शुक्ला ने दुकान से शराब के एक नमूने की खरीदारी की. उन्हें भी अधिक मूल्य पर ही शराब मिला. जब इसके लिए रसीद मांगा तो अधिक मूल्य की भी रसीद थमा दी गयी.

होगी कार्रवाई
सीओ श्री शुक्ला ने बताया कि इस मामले की शिकायत उत्पाद अधीक्षक से की जायेगी. कहा कि किसी भी सूरत में शराब दुकान में अधिक कीमत वसूलने नहीं दिया जायेगा. दुकान संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें