गोड्डा : पथरगामा भारतीय स्टेट बैंक बरमसिया शाखा की ओर से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सोमवार को बैंक परिसर में एसएचजी महिलाओं के बीच ऋण वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कुल 26 एसएचजी अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों को एक- एक लाख रुपये का ऋण दिया गया.
बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार झा ने कहा कि गोड्डा में बैंक की ओर से कुल 200 एसएनजी के बीच अक्तूबर माह में ऋण का वितरण किया जायेगा. इसके लिए 16 एवं 17 अक्तूबर को गोड्डा मुख्यालय में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा. खासक कर किसान व एसएचजी समूहों के बीच ऋण बांटा जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान जेसी रंजन, विनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.