गोड्डा : छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने गंगटा के युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम अब्राह्म है. वह नगर थाना क्षेत्र के ही गंगटा मुहल्ले का रहने वाला है. देर शाम दो लड़कियों की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये युवक ने ही थाना परिसर में हंगामा मचा दिया. काफी देर तक हल्ला करता रहा. बाद में पुलिस द्वारा आरोपित युवक को इलाज के बहाने सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं नगर थाना की पुलिस द्वारा लड़कियों का बयान लिया जा रहा था.
नगर थाना पहुंचे लड़कियों ने बताया कि वह पथरगामा के तुलसीकित्ता गांव की रहने वाली है. वह जसीडीह से लौट रही थी. इसी बीच बस में ही आरोपित अब्राहम ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ की. बताया कि आरोपित युवक ने हाथापाई भी की. कहा कि रास्ते में ही वह अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते आ रहा था. वे इससे तंग आ गयी थी. गोड्डा बस स्टैंड पहुंचने पर फिर जब वह बदमाशी करने का प्रयास किया तो लड़कियों ने विरोध किया. जिससे लोग जमा हो गये तब हंगामा हुआ. हंगामा के बाद ही आरोपित युवक को नगर थाना ले जाया गया. वहां पूछताछ की गयी है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.