19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 343 मामले निष्पादित

23 लाख 81 हजार रुपये की हुई वसूली सर्वाधिक भारतीय स्टेट बैंक के मामलों में समझौता किया गया पांच बेंचों में की गयी सुनवाई गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. दीप जला कर प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला जज मो शाकिर, उपायुक्त […]

23 लाख 81 हजार रुपये की हुई वसूली

सर्वाधिक भारतीय स्टेट बैंक के मामलों में समझौता किया गया
पांच बेंचों में की
गयी सुनवाई
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. दीप जला कर प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला जज मो शाकिर, उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक हरि लाल चौहान ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मौके पर न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी साथ साथ थे. वहीं अधिवक्ता व पक्षकार भी थे. जानकारी देते हुये विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि अस्थायी तौर पर बनाये गये पांच बेंचों के माध्यम से 343 मामलों का निष्पादन हुआ. श्री वर्मा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से 13 मामलों में पक्षकारों ने सुलह किया. सर्वाधिक भारतीय स्टेट बैंक के मामलों में समझौता किया गया. बैंक ने 11 लाख 49 हजार रुपये वसूले.
वहीं युको बैंक गोड्डा द्वारा 18 मामलों में 2 लाख 62 हजार रुपये, ललमटिया शाखा ने 45 मामले में पांच लाख 60 हजार रुपये की वसूली की. इलाहाबाद बैंक ने भी वसूली की. वहीं वन विभाग द्वारा 14 हजार 500 रुपये, बिजली विभाग द्वारा आठ मामलों में सुलह करते हुये 54 हजार रुपये की वसूली की गयी. न्यायिक दंडाधिकारी गौतम कुमार के न्यायालय से आर के भास्कर के न्यायालय से 06, एससडीजेएम के न्यायालय से 01, गौरव खुराना के न्यायालय से 04, आरआर कुमार के न्यायालय से 01 मामले को पक्षकारों की सहमति से निबटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें