गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के सीमानपुर पंचायत के सीमानपुर गांव में सिकंदर साह नामक वयक्ति के दो पुत्र की मौत नदी में डूबने से हो गयी. दिन के करीब 2 बजे की घटना मालूम की मां और पिता दोनों धनरोपनी करने खेत में गया था. इस बीच दोनों भाई गांव के बगल के ढोलिया नदी में दोनों भाई स्नान करने चला गया. स्नान करने दौरान दोनों भाई नदी में डूब गया. उसी जगह गांव के कुछ बच्चे ने जब दोनों भाइयों को डूबते देखा तो शोर गुल किया.
तेज बहाव की चपेट में आये तीन बच्चे, दो को बचाया गया एक की मौत