कस्तूरबा स्टेट प्रभारी अनपा तिर्की ने गोड्डा व सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण, कहा
Advertisement
छात्राओं के अभिभावकों का लें पूरा विवरण
कस्तूरबा स्टेट प्रभारी अनपा तिर्की ने गोड्डा व सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण, कहा वार्डन को दिये कई निर्देश सुंदरपहाड़ी : परियोजना की एक टीम अलग भ्रमण कर रही है. इस टीम का नेतृत्व झारखंड कस्तूरबा विद्यालय स्टेट प्रभारी अनपा तिर्की व परियोजना पदाधिकारी स्वपिन कुजूर द्वारा बुधवार को सुंदरपहाड़ी व गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय […]
वार्डन को दिये कई निर्देश
सुंदरपहाड़ी : परियोजना की एक टीम अलग भ्रमण कर रही है. इस टीम का नेतृत्व झारखंड कस्तूरबा विद्यालय स्टेट प्रभारी अनपा तिर्की व परियोजना पदाधिकारी स्वपिन कुजूर द्वारा बुधवार को सुंदरपहाड़ी व गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया. स्टेट प्रभारी ने दो घंटे तक कस्तूरबा की छात्राओं से कई तरह की बातचीत की है. वार्डनों को कड़े निर्देश दिये. कहा कि विद्यालय के बच्चियों से अभिभावक जब मन तब आकर नहीं मिल सकते हैं.
निर्धारित दिन व तय समय में ही अभिभावकों को बच्चियों से मिलने दें. यह भी कहा कि बच्चियों के अभिभावक का प्रमाण पत्र निर्गत करें. प्रमाण पत्र में संबंधित अभिभावक का फोटो व नाम रहेगा. और वो ही अभिभावक बच्चियों से मिल सकते हैं. दूसरे अभिभावक को बच्चियों से मिलने नहीं दिया जायेगा. विद्यालय के साफ-सफाई के अलावा पार्ट टाइम टीचर, म्यूजिकल टीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
40-50 बच्चियां हैं
घर में : स्टेट प्रभारी ने कहा कि सुंदरपहाड़ी कस्तूरबा विद्यालय की 40 से 50 बच्चियां गरमी के समय में ही छुट्टी लेकर गयी है.अब तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के लिए क्यों नहीं पहुंचती है. वार्डन को मामले में फटकार लगायी गयी. वार्डन ने बताया कि कई बार बच्चियों को विद्यालय लाने को लेकर पहल की गयी है. बारिश होने के कारण बच्चियां नहीं पहुंच पायी. स्टेट प्रभारी ने मौके पर उपस्थित बीइइओ अशोक कुमार पाल को निर्देश देकर कहा कि अनुपस्थित बच्चियों को स्कूल पहुंचाने के लिए सीआरपी बीआरपी को बच्चियों के घर भेज कर अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चियों को स्कूल में पहुंचाने का कार्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement