पसय गांव में उत्पाद विभाग की छापेमारी
Advertisement
दुकान से अवैध शराब जब्त, एक धराया
पसय गांव में उत्पाद विभाग की छापेमारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को छापेमारी की जानकारी नहीं तीन बलेरो से दुमका से आये थे अधिकारी गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसय गांव की एक परचून की दुकान में गुप्त सूचना पर दुमका उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अवैध शराब के साथ […]
उत्पाद विभाग के अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को छापेमारी की जानकारी नहीं
तीन बलेरो से दुमका से आये थे अधिकारी
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसय गांव की एक परचून की दुकान में गुप्त सूचना पर दुमका उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया है. एसपी हरिलाल चौहान के मुताबिक बोलेरो से छापेमारी करने गयी टीम ने दो से तीन पेटी अवैध (मैकडॉवेल)अंगरेजी शराब व बीयर जब्त किया है. बरामद शराब की कीमत 40 से 50 रुपये आंकी जा रही है. सूत्रों की माने तो इस धंधे में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा गया है.
हालाकि छापेमारी की घटना को अब तक अधिकारियों की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है. उत्पाद विभाग के दारेागा राजीव नयन संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था. वहीं पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संजय कुमार ने थाना से किसी टीम के नहीं जाने की बात कही है. उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. मामला गोड्डा जिले का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement