20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

धनबाद : धनबाद में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. कुमारधुबी का एक युवक कोविड-19 से ग्रसित पाया गया है. हालांकि उसके पांच परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को कुमारधुबी के युवक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की. बताया कि उसके स्वॉब की जांच पीएमसीएच व […]

धनबाद : धनबाद में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. कुमारधुबी का एक युवक कोविड-19 से ग्रसित पाया गया है. हालांकि उसके पांच परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को कुमारधुबी के युवक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की. बताया कि उसके स्वॉब की जांच पीएमसीएच व एमजीएम (जमशेदपुर) दोनों स्थानों पर करायी गयी. दोनों ही जगह से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. देर शाम उसे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से कोविड अस्पताल जगजीवन नगर ले जाया गया. जबकि उसके परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें पीएमसीएच में ही रखा गया है.

14 अप्रैल से पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में : 14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 वर्षीय संदिग्ध युवक और उसके तीन भाई व दो बहनों को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. तब से सभी वहीं हैं. उनके माता-पिता गांव गये हुए हैं. पिता की कुमारधुबी बाजार में टेलरिंग की दुकान है. आसनसोल में बिगड़ी थी तबीयत : संक्रमित युवक जामुड़िया (आसनसोल) की एक स्टील फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशयन है. परिजनों को सूचना मिली कि वह बीमार है. उसे खांसी-बुखार है. पांच अप्रैल को बाघाकुड़ी से उसके दो भाई मोटरसाइकिल से जामुड़िया गये और उसे ले आये.

तबीयत खराब होने के कारण आठ अप्रैल को उसे लेकर पीएमसीएच गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के लिए स्वाब का सैंपल जांच ले लिया. इसके साथ ही उसे 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गयी. लोगों को हो गयी थी आशंका : प्रशासन की कार्रवाई से लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि संदिग्ध युवक संक्रमित हो सकता है. क्योंकि 14 अप्रैल को उसे सपरिवार अस्पताल भेजे जाने के बाद बस्ती में प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ गयीं थीं. इलाके के तीन किमी क्षेत्र को हॉटस्पॉट मानते हुए सील कर दिया गया. लेकिन उस दिन आधिकारिक रूप से युवक के संक्रमित होने की घोषणा नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें