गावां.
झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी ने गदर पंचायत में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ जले हुए ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से बात करते हुए गदर पंचायत में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. साथ ही कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जहां भी ट्रांसफॉर्मर जला है, उसे जल्द बदला जाये. इस भीषण गर्मी में ट्रांसफॉर्मर जलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि गदर पंचायत में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल्द लगाया जाए. गदर में पावर ग्रिड के चालू नहीं होने से भी प्रखंड के लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. इस मामले में झारखंड सरकार को पत्राचार किया जायेगा.बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान
देवरी.
देवरी प्रखंड के लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग नियमित बिजली आपूर्ति का दावा करता है, लेकिन गर्मी आते ही कटौती शुरू हो जाती है. ग्रामीण मनोज राय, आनंद शंकर, मनोज यादव, मुस्तकीम अंसारी, राजकुमार वर्मा, आनंद सिंह आदि ने नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग विभाग से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है