देवरी/भेलवाघाटी : भेलवाघाटी व देवरी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार को देवरी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ से नक्सली के सहयोगी मजीद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी रामलाल उरांव ने बताया कि उक्त नक्सली समर्थक भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 25/13 का नामजद अभियुक्त है.
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मजीद अंसारी पिता बिसपेत अंसारी ग्राम मधुपुर थाना चकाई, जिला जमुई भेलवाघाटी क्षेत्र में है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी रामलाल उरांव ने बताया कि मजीद अंसारी नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध करवाने का आरोपी था. वह उग्रवादियों को डेटोनेटर, जिलेटिन एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध करवाने का काम करता था. बताया कि बीते 24.10.2013 को वाहन चेकिंग के दौरान एक सप्लायर उल्फत अंसारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसमें मजीद भाग निकला था.