Advertisement
19 नामजद समेत 500 अज्ञात पर केस
बेंगाबाद उपद्रव. अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज सीओ शंभू कुमार राम के आवेदन पर एफआइआर बेंगाबाद. रविवार को मवेशी लदे वाहन को पकड़ने व अफवाह पर मारपीट, पथराव, आगजनी तथा लाठीचार्ज के बाद बेंगाबाद थाना में अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेंगाबाद के सीओ शंभु कुमार के आवेदन पर दर्ज कांड संख्या 133/17 में […]
बेंगाबाद उपद्रव. अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज
सीओ शंभू कुमार राम के आवेदन पर एफआइआर
बेंगाबाद. रविवार को मवेशी लदे वाहन को पकड़ने व अफवाह पर मारपीट, पथराव, आगजनी तथा लाठीचार्ज के बाद बेंगाबाद थाना में अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेंगाबाद के सीओ शंभु कुमार के आवेदन पर दर्ज कांड संख्या 133/17 में 19 लोगों को नामजद किया गया है तो 500 से अधिक अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है प्राथमिकी में : प्राथमिकी में सीओ शंभू कुमार राम ने कहा है कि छपरा के धधेरा पशु मेला से दूधारू गाय खरीदकर कुमारधुबी(धनबाद) व नियामतपुर(बंगाल) जा रहे ट्रकों को रोककर मारपीट की गयी व सड़क जाम कर उपद्रव किया गया. इस दौरान 37 गाय और 24 बछड़ा को दुर्गामंडप में रख दिया गया था. इसी दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. तभी गांडेय विधायक जेपी वर्मा भी अपने सहयोगियों के साथ चौक पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा रहे थे तो दूसरी ओर कुछ लोग खड़ी गाड़ी में आग लगाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान घटनाक्रम का फोटोग्राफी कर रहे दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधियों के साथ उपद्रवियों ने मारपीट की और कैमरा छीनकर भागने लगे. उपद्रवियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और पुलिस बल पर पथराव भी.
उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की समीक्षा की, जिस क्रम में पता चला कि पथराव से एसडीपीओ मनीष टोप्पो, आरक्षी रंधीर कुमार, रंजीत कुमार, हवलदार दिलवर विरूआ, संतोष कुमार, मनोज टोप्पो सुबल चंद्र दास, पलटन सिंह, कुलदीप उरांव, सअनि शैलेंद्र मरांडी जख्मी हुए. घटना में प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव व शिवपूजन राम को भी चोट आयी. प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि षडयंत्र कर सोशल मीडिया में गलत मैसेज देकर अफवाह फैलाकर धार्मिक उन्माद फैलाया गया और सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस बल को चोटिल किया गया.
पत्रकार ने तीन को किया नामजद : उपद्रव के दौरान समाचार संकलन कर रहे एक अखबार के संवाददाता कृपाशंकर सिंह व उनके पुत्र विजय कुमार सिंह से भी मारपीट की गयी.
मामले को लेकर कृपाशंकर ने तीन लोगों को नामजद किया है,जबकि 20-25 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में बेंगाबाद के राहुल गुप्ता एवं छोटकी खरगडीहा के सुमन पांडेय व एक अन्य को वे पहचानते हैं. इसके अलावा 20-25 अन्य युवक को वे पहचान नहीं सके. इस मामले में कांड संख्या 132/17 अंकित किया गया है.
बॉक्स
वाहन मालिक ने दर्ज करायी एफआइआर
वाहनों में मवेशी लेकर जा रहे आरा, बिहार निवासी मुन्ना यादव ने थाना में आवेदन देकर बेंगाबाद के नौ लोगों को नामजद जबकि 25-30 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है. आवेदन में उन्होने उल्लेख किया है कि वे वैद्य कागजातों के साथ गायों को व्यापार के लिए धनबाद और बंगाल ले जा रहे थे. बेंगाबाद चौक पर सुनील राम, सुजीत राम, सत्यम राम, गौतम कुमार सिंह, अभिजित राम, सोनू मंडल, सचीन राम, सुरज कुमार सहित 25-30 अन्य लोगो ने वाहनों को रोककर तोड़फोड़ की, वाहन मे रखे 30 हजार रूपये लूटने सहित अन्य आरोप लगाते हुए उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में कांड संख्या 131/17 दर्ज किया गया है.
बॉक्स
इन धाराओं में हुई प्राथमिकी : इस कांड में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 332, 307, 427, 435, 295ए, 120बी, 353
ये हैं नामजद
बेंगाबाद के सुनील राम, सत्यम राम, गौतम कुमार सिंह, अभिजीत राम, सतीश राम, आकाश गुप्ता, तन्मय, गौरव राम, रोनी राम, सचिन राम, प्रवीण राम, दामोदरडीह के संजय राणा, बंटी राणा, भूदेल राय, रातडीह के सोनू मंडल, दूबेडीह के सुमन पांडेय, लक्ष्मीपुर के राजेश यादव समेत 19.
ओवरलोड मवेशी ले जाने के मामले में पांच गये जेल
बेंगाबाद चौक पर रविवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गये पशु लदे तीन ट्रकों के चालक व उपचालक सहित पांच लोगों को बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है. ट्रकों में ओवरलोड पशुओं को ले जाने के आरोप में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जेल भेजे गये चालक और उपचालकों में बिहार के आरा के महुआर निवासी मुन्ना यादव, रामशीला यादव, बीरेंद्र यादव, महावीर यादव सहित उतर प्रदेश के छपरा के भीरवा निवासी पतरू यादव शामिल हैं. यह प्राथमिकी प्रखंड पशु चिकित्सक जयानंद सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 130/17 दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement