गिरिडीह : कई समस्याओं से जूझ रहे वार्ड 13 के लोगों का हाल जानने प्रभात खबर की टीम सोमवार को यहां स्थित बक्सीडीह रोड मुहल्ले में पहुंची. ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड, बजबजाती नालियां, पेयजल, उज्ज्वला योजना से संबंधित समस्याओं का खुलकर जिक्र किया. बताया कि योजना का लाभ दिलाने के लिए फॉर्म भर कर ले जाया जाता है, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता.
10 हजार है आबादी
बता दें कि वार्ड नंबर 13 की आबादी लगभग 10 हजार है. इस वार्ड का कई हिस्सा सीसीएल क्षेत्र में भी पड़ता है. ऐसे में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए भी लोगों को परेशानी होती है. लोगों ने इस बात का भी जिक्र किया कि नगर पर्षद का विशेष ध्यान नहीं रहने से कई समस्याओं से वे जूझ रहे हैं.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद शिवम श्रीवास्तव ने कहते हैं कि वार्ड में जनहित में कई काम कराये गये हैं. पूर्व में पेयजल की गंभीर समस्या थी, जिसे दूर कराने किया गया है. 14 सौ लोगों को लाल कार्ड का लाभ दिलाया गया है. कई नालियों का निर्माण कराया गया है. प्रकाश की व्यवस्था की गयी है.
दो ट्रांसफाॅर्मर लगाये गये हैं. सफाई को लेकर मिले दो मजदूरों से प्रति दिन नियमित सफाई करायी जाती है.कहा इस वार्ड की मुख्य सड़क जर्जर है. भारी वाहनों के आवागमन के कारण ट्रैफिक समस्या व प्रदूषण की समस्या से लोग परेशान हैं. इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. इस मुद्दे को लेकर वार्ड में कई बार अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है, लेकिन उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए नप से आवास बनवाये गये हैं. कुछ छूटे हुए लोगों को जल्द आवास का लाभ मिलेगा. 300 लोगों को शौचालय का लाभ दिलाया गया है. कहा कि आज के कार्यक्रम में उनके वार्ड के लोगों ने जिन समस्याओं को रखा है, उन समस्याओं को भी शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा.