23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी लदे वाहन को पकड़ा, छह गये जेल

प्रखंड के पथराटांड़ की घटना, पिकअप वैन पर ले जाये जा रहे थे पशु, ग्रामीणों ने किया हंगामा प्रतिबंधित मांस तस्करी मामले में चार पर प्राथमिकी पकड़े गये दो युवकों को भेजा गया जेल गावां. प्रतिबंधित मांस तस्करी के मामले में गावां थाना पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं बुधवार की […]

प्रखंड के पथराटांड़ की घटना, पिकअप वैन पर ले जाये जा रहे थे पशु, ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्रतिबंधित मांस तस्करी मामले में चार पर प्राथमिकी
पकड़े गये दो युवकों को भेजा गया जेल
गावां. प्रतिबंधित मांस तस्करी के मामले में गावां थाना पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं बुधवार की रात को पकड़े गये दो युवकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है.
गावां थाना क्षेत्र की पिहरा पूर्वी पंचायत के कलवरिया के पास मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम दो युवकों को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर रोका व तलाशी ली तो उनके पास लगभग एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस मिला. सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पकड़े गये दोनों युवकों की पिटाई कर दी. युवकों ने जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड स्थित रजहत निवासी मो. इमरान कुरैशी एवं सहजाद कुरैशी बताया. दोनों बाइक से बोरे में भरकर मांस ला रहे थे. युवकों ने बताया कि वे पिछले एक वर्ष से मांस की आपूर्ति इलाके में करते हैं.
दोनों ने मामले में मानपुर के एक ठेला संचालक के शामिल होने की बात कही. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेला को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. युवकों ने कई अन्य लोगों का नाम भी बताया जो उनके संपर्क में थे. मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा पिहरा पहुंचे व दोनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करवाया. मौके पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मांस व बाइक को जब्त कर लिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के साथ पुलिस पदाधिकारी की नोकझोंक भी हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं सभी पर कार्रवाई होगी इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
सभी की होगी गिरफ्तारी: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने कहा कि मामले में गावां थाना में कांड संख्या 36/17 दफा 153ए, 34 भादवि, 12,13,गोवंशीय हत्या अधिनियम,11 एल पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अकबरपुर (बिहार ) निवासी इमरान कुरैसी, सहजाद कुरैशी गावां थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी मो. जैनुल, गदर निवासी मो. वाहिद पर प्राथमिकी दर्ज कर इमरान व सहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बताया कि बरामद मांस के सैंपल को जांच के लिये भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें