10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहमोरिया में शराब की 15 भट्ठियां ध्वस्त, दो गिरफ्तार

कार्रवाई. मुफस्सिल पुलिस ने की छापेमारी, कई धंधेबाज फरार अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार अभियान चला रही है. भट्ठियों को नष्ट किया जा रहा है. शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रामनवमी को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस बरहमोरिया […]

कार्रवाई. मुफस्सिल पुलिस ने की छापेमारी, कई धंधेबाज फरार
अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार अभियान चला रही है. भट्ठियों को नष्ट किया जा रहा है. शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रामनवमी को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस बरहमोरिया में सोमवार को अवैध रूप से चल रही 15 शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. भट्टियों को तोड़ने के अलावा लगभग छह हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को जानकारी मिली थी कि बरहमोरिया गांव में एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर सोमवार की सुबह करीब पांच बजे थाना प्रभारी श्री चौधरी, सअनि सुनील कुमार सिंह, श्रवण सिंह, जितेंद्र कुमार आदि दलबल के साथ गांव पहुंचे. सबसे पहले गांव के नदी के किनारे संचालित दो भट्टों पर छापा मार कर भट्टियों को तोड़ा और एक सौ से अधिक जावा महुआ से भरे जार को तोड़ने के बाद पुलिस गांव के अंदर घुसी.
घरों के बगल में बना रखी थीं भट्ठियां : पुलिस जब गांव के अंदर घुसी तो धंधेबाज भागने लगे. एक दर्जन से अधिक घरों के अंदर अलग से कमरा बनकर शराब की चुलाई का काम चल रहा था. भट्ठियों को तोड़कर 300 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की. पुलिस ने अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोप में राजू साव और दुलारचंद उर्फ पगला को गिरफ्तार किया है. छापामारी अभियान में राम सिंह, दांगी भी मौजूद थे.
सभी पर होगी प्राथमिकी : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि बरहमोरिया में अवैध भट्टों को नष्ट किया गया. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस धंधे में शामिल सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
देवरी में भी नष्ट की शराब
देवरी. देवरी पुलिस ने रविवार देर रात को देवरी थाना क्षेत्र के देवरी, मंझलाडीह, ढेंगाडीह व रानीडीह गांव में छापामारी कर महुआ शराब की भट्ठी को तोड़ते हुए तीन क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया. साथ ही दस लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. अभियान का नेतृत्व एएसआई धंजीव कुमार सिंह कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें