Advertisement
मारपीट, विरोध में सड़क जाम
कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, बेटा-बेटी में समानता की बात करते हैं, लेकिन समाज में अभी भी भेदभाव खत्म नहीं हुआ है. ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद प्रखंड में सामने आया है, जिसमें पुत्री जन्म देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया. बेंगाबाद : पुत्री जनने पर विवाहिता को मायके […]
कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, बेटा-बेटी में समानता की बात करते हैं, लेकिन समाज में अभी भी भेदभाव खत्म नहीं हुआ है. ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद प्रखंड में सामने आया है, जिसमें पुत्री जन्म देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया.
बेंगाबाद : पुत्री जनने पर विवाहिता को मायके में छोड़ दिये जाने के मामले को लेकर गुरुवार को हो रही पंचायती के दौरान मारपीट हो गयी. विरोध में विवाहिता के पक्ष के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला ग्राम संगठन के सदस्यों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.
आक्रोशित लोगों ने लगभग आधा घंटा तक छोटकीखरगडीहा-चतरो मुख्य मार्ग को खुरचुट्टा के पास जाम रखा. मामला बेंगाबाद थाना इलाके के खुरचुट्टा का है. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआइ जेपीएन सिन्हा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा व समाजसेवी सुभाष राणा पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम को हटाया.
मौका देखते हुए लड़का पक्ष के लोग भाग खड़े हुए.
क्या है मामला : चितमाडीह पंचायत के खुटरीबाद निवासी राजकुमार महतो की पुत्री मंजू देवी की शादी कई वर्ष पूर्व हरिला पंचायत के खुरचुट्टा निवासी भुखन महतो के पुत्र छेदी महतो के साथ हुई थी. मंजू की चाची ने बताया कि पुत्री को जन्म देने के बाद से ही ससुराल वालों ने उसकी भतीजी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पिछले एक-डेढ़ साल से मंजू मायके में रह रही है. मंजू का पति गिरिडीह से बाहर मजदूरी करता है. दुर्गापूजा के मौके पर मंजू का पति घर लौटा, लेकिन अपनी पत्नी और पुत्री को देखने ससुराल भी नहीं आया.
मामले को ले गुरुवार को खुरचुट्टा स्थित बगीचे में पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत में पंचों के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी. इस बीच मंजू का पति छेदी महतो तैश में आ गया और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया. लड़की पक्ष के गिरधारी, हीरामन, प्रकाश, विनोद व कई महिलाओं के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement