गिरिडीह : सत्तापक्ष के विधायक आवास के समक्ष हड़ताली पारा शिक्षकों का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने की धमकी दे रही है. इससे पारा शिक्षक डरने वाले नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा की आलोचना की. प्रदेश महासचिव सिंटू सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष कपिलदेव ने कहा कि वेतनमान से कम और कोई समझौता नहीं होगा.
20 अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो आंदोलन चलाया जायेगा. हड़ताली पारा शिक्षकों ने गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवास के समक्ष भी धरना दिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष गणेश मंडल, मो़ मुनचुन अंसारी, दीपक मंडल, सहदेव महतो, पप्पू मंडल, लालजीत प्रसाद, मनोज मंडल, गीता राज, सहदेव प्रसाद, युगल किशोर, रोहित राय, बबलू यादव, मो़ मुख्तार, विजय राय, विनोद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, अशोक सिंह, सलाकत अंसारी, लक्ष्मण यादव, दिलीप वर्मा, कैलाश वर्मा, विनोद तुरी, खगेंद्र वर्मा, रामदेव ठाकुर, इमामुद्दीन अली आदि थे.
बगोदर में भी विधायक आवास घेरा
हड़ताली पारा शिक्षकों ने सोमवार को विधायक नागेंद्र महतो के खेतको स्थित आवास का घेराव किया. इसमें बगोदर, सरिया व बिरनी, विष्णुगढ़, डुमरी प्रखंड के पारा शिक्षक उपस्थित रहे़ वक्ताओं ने कहा कि 26 अक्तूबर से हड़ताली पारा शिक्षक आंदोलन तेज करेंगे. पारा शिक्षकों ने उनके निजी सहायक कामेश्वर महतो को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,यूपी, कर्नाटक राज्य में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की काॅपी सौंपी़ बैठक की अध्यक्षता नरेश मंडल और संचालन महेश वर्मा ने किया़ मौके पर तापेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, बीरेंद्र भाई पटेल, कपिलदेव सिंह, राजेश महतो, मन्नु दास, महादेव पासवान, प्रकाश मंडल, खलेंद्र महतो, प्रमिला कुमारी, दीना मांझी, योगेंद्र सिंह आदि थे.