गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के उदनाबाद में एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से पिटाई की है. इस पिटाई से महिला का हाथ टूट गया है. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में घायल महिला कमली देवी के नि:शक्त पति मुंशी मोहली ने बताया कि उसके भाई दिलचंद को रोजगार के लिए एक साइकिल दी गयी थी. इस साइकिल को दिलचंद बेच रहा था. इसी का विरोध कमली ने किया.
कमली ने कहा कि साइकिल को बेचने से कोई फायदा नहीं है. घर में साइकिल रहेगी तो कुछ काम होगा. कमली का यह कहना दिलचंद को पसंद नहीं आया और उसने रिश्तेदार कपिलदेव मोहली और सामंतो मोहली के साथ मिल कर कमली की पिटाई कर दी. मुंशी ने बताया कि इस घटना में कमली का हाथ टूट गया है. मामले की सूचना थाना को दे दी गयी है.