गिरिडीह/भेलवाघाटी : देवरी पुलिस व भेलवाघाटी पुलिस ने नक्सलियों के एक समर्थक को सरौन मोड़ से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति धरपहरी गांव निवासी दिलीप राय है. दिलीप राय पर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 9/13 में एक आदिवासी से लेवी मांगने तथा 10/13 में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज है.
बताया जाता है कि एसपी क्रांति कुमार को सूचना मिली थी कि दिलीप इन दिनों सरौन मोड़ के पास है. इसी सूचना पर देवरी थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के नेतृत्व में एक टीम को भेजा गया. टीम में भेलवाघाटी के एएसआइ नागेंद्र सिंह तथा जैप के जवान शामिल थे. सूचना के आधार पर छापामारी की गयी और दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिलीप से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ भी की है. यह पता लगाया जा रहा है कि दिलीप किन-किन मामलों में शामिल रहा है. एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप राय नक्सलियों का समर्थक रहा है. उसे जेल भेज दिया गया है.