Advertisement
120 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने बुधवार को 120 शराब की बोतलें लदी एक सेंट्रो कार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के हंडाडीह निवासी अविनाश कुमार है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात को नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार व अनि अजरकांत झा […]
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने बुधवार को 120 शराब की बोतलें लदी एक सेंट्रो कार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के हंडाडीह निवासी अविनाश कुमार है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात को नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार व अनि अजरकांत झा दलबल के साथ पचंबा रोड में गश्त पर थे. इसी दौरान डब्लूय बी 02जे-8204 नंबर की एक सेंट्रो कार तेज रफ्तार से आते देख गश्ती दल ने वाहन को रुकने का इशारा किया. इसी दौरान पुलिस को देख चालक ने वाहन की गति को और तेज कर दी. पुलिस भी वाहन का पीछा करने लगी. बरगंडा के पास पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वाहन को चेक किया गया तो उस पर 120 शराब की बोतलें मिली.
वाहन पर सवार हंडाडीह के अविनाश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और शराब के कागजात की मांग की गयी. वाहन पर सवार व्यक्ति ने किसी भी तरह का कागजात नहीं दिखाया. श्री कुमार ने बताया कि वाहन व शराब को जब्त कर बुधवार को अविनाश को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement