Advertisement
कार्य बहिष्कार पर रहे डॉक्टर, मरीज बेहाल
बंद रहे सभी नर्सिंग होम सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा रही बहाल मेडिकल प्रोटेक्शन लागू नहीं होने के विरोध में आइएमए के बैनर तले चिकित्सक सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे. सुरक्षा के लिए डॉक्टरों ने इस एक्ट को लागू करने की मांग की. कहा कि सुरक्षा के बगैर बेहतर सेवा नहीं दी जा सकती. […]
बंद रहे सभी नर्सिंग होम
सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा रही बहाल
मेडिकल प्रोटेक्शन लागू नहीं होने के विरोध में आइएमए के बैनर तले चिकित्सक सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे. सुरक्षा के लिए डॉक्टरों ने इस एक्ट को लागू करने की मांग की. कहा कि सुरक्षा के बगैर बेहतर सेवा नहीं दी जा सकती.
गिरिडीह. जिले के सभी चिकित्सक सदर अस्पताल में सोमवार सुबह आठ बजे जुटे और एकजुटता प्रदर्शित की. इसकी अगुआइ आइएमए के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण ने की. कार्य बहिष्कार से सदर अस्पताल का ओपीडी बंद रहा. इमरजेंसी सेवा चालू रही, वहीं शहर के सभी निजी नर्सिंग होम पूरी तरह से बंद रहे. निजी नर्सिंग होम में ताला लटका रहा. इस कारण सोमवार को नये मरीज का निबंधन नहीं हो सका. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. काफी संख्या में मरीज गिरिडीह पहुंचे और बैरंग लौट गये.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने की बैठक
कार्य बहिष्कार के दौरान चिकित्सकों की बैठक सदर अस्पताल में हुई. इसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण ने की. उन्होंने कहा कि कार्य बहिष्कार के बाद झारखंड स्टेट एसोसिएशन के निर्देश की प्रतीक्षा की जायेगी और राज्य स्तरीय जो भी निर्देश आइएमए को मिलेगा, उसे अमल में लाया जायेगा. हालांकि सदर अस्प्ताल में इमरजेंसी सेवा चालू रहने के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी झेलनी नहीं पड़ी. इधर शहर की सभी दवा दुकानें खुली रही. आइएमए के अध्यक्ष ने सोमवार को आहूत कार्य बहिष्कार को पूरी तरह सफल बताया है.
कहा कि जिले के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार में एकजुट होकर आंदोलन को सफल किया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद, जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. एस सान्याल, डॉ रेखा झा, डॉ एस डोकानिया, डॉ इंदिरा सिंह, डॉ मनीषा जालान, डॉ किरण कौशल, डॉ मधुभूषण, डॉ रेखा झा, डॉ आजाद, डॉ रमेश, डॉ अशोक कुमार,डॉ राजेश चंद्रा, डॉ लवकुश सिन्हा, डॉ दीपक कुमार, डॉ एमपी राय, डॉ पी सहाय, डॉ उत्तम जालान, डॉ पीएन झा, डॉ अनिता राय आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement